सुनील शेट्टी को किसानों ने क्यों गिफ्ट किए टमाटर, जान लिजिए वजह

17  July, 2023

By: aajtak.in

टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में लोगों को 160 रुपये प्रति किलो तक टमाटर खरीदना पड़ रहा है.

इसे लेकर हाल ही में मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी एक बयान दिया था. 

हालांकि, उनके बयान से कई किसान और सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए. 

किसानों ने सुनील शेट्टी के बयान के विरोध में प्रतीकात्मक तौर पर उनके घर टमाटर का पार्सल भेजा.

सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने उनकी रसोई पर असर डालना शुरू किया है. इन दिनों उन्होंने टमाटर कम खाना शुरू कर दिया है. 

उन्होंने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि वे सुपरस्टार हैं, उनपर इन सब का असर नहीं पड़ेगा. ये झूठ है. हमें भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

सुनील शेट्टी के इस बयान के विरोध में किसानों का कहना है कि जब टमाटर की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम थी तो किसी को किसानों की मेहनत की परवाह नहीं थी. 

किसानों को मजबूरन अपनी उपज सड़क पर फेंकनी पड़ी थी. किसानों के दर्द से किसी को मतलब नहीं है. उस वक्त सुनील शेट्टी जैसे लोग सो रहे थे.

किसानों ने आगे कहा कि सुनील शेट्टी सालाना करीब 100 करोड़ रुपये कमाते हैं

वहीं, अगर किसान चार पैसे कमाता है तो सुनील शेट्टी जैसे लोगों के पेट में दर्द होता है.