24 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
नींबू की डिमांड सालभर रहती है. खासकर गर्मियों में.
Credit: Pinterest
ऐसे में अगर आप नींबू की खेती कर मोटी कमाई करना चाहते हैं la जरूरी है नींबू के किस्मों के बारे अच्छे से जनकारी हसिल कर लें.
Credit: Pinterest
आज हम आपको एक खास किस्म कs नींबू का नाम बता रहे हैं जो साल में 2 बार फल देता है.
Credit: Pinterest
नींबू की इस किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है.
Credit: Pinterest
इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कमाई कई सालों तक जबरदस्त होती है.
Credit: Pinterest
नींबू की इस किस्म का नाम कागजी कलां है. इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली गहरी दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.
Credit: Pinterest
मिट्टी का pH मान 6.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए.
Credit: Pinterest
नींबू की कागजी कलां किस्म के पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते हैं, फिर खेत में रोपाई की जाती है.
Credit: Pinterest
इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. रोपाई के बाद इसका पेड़ करीब 2 से 3 साल में फल देने लगता है.
Credit: Pinterest
एक एकड़ में आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते हैं
Credit: Pinterest