01 Apr 2024
Credit: Aajtak.in
देश में टमाटर की डिमांड साल भर रहती है और कीमत पर भी बिकता है.
ऐसे मे अगर आप इसकी खेती करते हैं तो जान लें घर पर खाद तैयार करने की विधि.
पहली विधि में सरसों की खली से फर्टिलाइजर तैयार करना जानेंगे.
इसके लिए 2 कप सरसों की खली को 1 लीटर पानी में डालकर 1 घंटे के लिए रख दें. खाद बनकर तैयार है.
दूसरी विधि में टमाटर के पौधे में डीएपी खाद का उपयोग कर सकते हैं. इसे बोतल से पौधों पर स्प्रे करना होता है.
इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच डीएपी को 1 लीटर पानी में डालकर मिक्स करें. बस खाद बनकर तैयार हो जाएगा.
तीसरी विधि में जानवरों के गोबर का इस्तेमाल कर फर्टिलाइजर तैयार कर सकते हैं.
गोबर में थोड़ी मिट्टी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इसे गमले की मिट्टी के साथ मिश्रण कर 1-2 मग पानी डालकर छोड़ दें.
इन तीनों विधि से तैयार हुई खाद के उपयोग से टमाटर के पौधे में जबरदस्त ग्रोथ दिखेगा.