अक्टूबर में गमले में लगाएं 'लैंड लोटस, ये है लगाने का सही तरीका

21 Oct 2024

Credit: Pinterest

लैंड लोटस को वैज्ञानिक रूप से नेलंबो न्यूसिफेरा के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Pinterest

आमतौर पर ये पानी में उगने वाला पौधा है, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां गमले में भी उगाई जाती है. 

Credit: Pinterest

लैंड लोटस लगाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा और बड़ा गमला चुनें. गमले में जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.

Credit: Pinterest

इसके बाद लैंड लोटस की जड़ें या कंद को मिट्टी में लगभग 2-3 इंच नीचे दबा दें. ध्यान रखें कि कंद ऊपर की ओर अंकुरित हों ताकि वे आसानी से बढ़ सकें.

Credit: Pinterest

गमले में लगाने के बाद को खुली धूप में रखें क्योंकि इस पौधे को धूप काफी पसंद है. इसे नियमित रूप से पानी देना जरूरी है, लेकिन ध्यान रखें कि पानी जमा न हो. कुछ ही सप्ताहों में आप पत्ते और फूल आने शुरू हो जाएंगे.

Credit: Pinterest