06 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपने घर को खुबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं.
Credit: Pinterest
कई बार छत या बलकानी में जगह की कमी पड़ जाती है, ऐसे में एक ही गमले में दो तरह प्लांट्स उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह एक ही गमले एक से ज्यादा पौधे लगाकर घर को एक अलग लुक दिया जा सकता है.
Credit: Pinterest
आपको इसके लिए थोड़े बड़ें गमलों का इस्तेमाल करना होगा, ताकि पौधे अच्छे से ग्रो कर सके.
Credit: Pinterest
अब इस गमले के लिए दो ऐसे पौधों का चुनाव करें, जिन्हें एक ही तरह की देखभाल की जरूरत होती हों.
Credit: Pinterest
साथ ही, ये भी ध्यान रखें कि गमले में लगाने वाले पौधों की लंबाई ज्यादा ना हो.
Credit: Pinterest
जब गमले में डबल पौधे लगाएं तो मिट्टी पतली रखें ताकि जड़ें आराम से फैल सकें.
Credit: Pinterest