एक ही गमले में लगाएं दो अलग तरह के पौधे! अपनाएं ये टिप्स

06 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपने घर को खुबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. 

Credit: Pinterest

कई बार छत या बलकानी में जगह की कमी पड़ जाती है, ऐसे में एक ही गमले में दो तरह प्लांट्स उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह एक ही गमले एक से ज्यादा पौधे लगाकर घर को एक अलग लुक दिया जा सकता है.

Credit: Pinterest

आपको इसके लिए थोड़े बड़ें गमलों का इस्तेमाल करना होगा, ताकि पौधे अच्छे से ग्रो कर सके.

Credit: Pinterest

अब इस गमले के लिए दो ऐसे पौधों का चुनाव करें, जिन्हें एक ही तरह की देखभाल की जरूरत होती हों.

Credit: Pinterest

साथ ही, ये भी ध्यान रखें कि गमले में लगाने वाले पौधों की लंबाई ज्यादा ना हो.

Credit: Pinterest

जब गमले में डबल पौधे लगाएं तो मिट्टी पतली रखें ताकि जड़ें आराम से फैल सकें. 

Credit: Pinterest