किचन गार्डन में लगाएं हल्दी का पौधा, कभी नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

01 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हल्दी सेहत के लिए एक वरदान से कम नहीं. इंसान के इम्यूनिटी को बढ़ाने का सबसे सस्ता और तगड़ा उपाय है हल्दी का सेवन.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने किचन गार्डन में ही हल्दी का पौधा उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

अगर आप हल्दी के बीज या गांठ से पौधा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बाजार से बीज आसानी से मिल जाएंगे.

Credit: Pinterest

इस बीज को आपने गमले, कंटेनर या प्लास्टिक की किसी भी बड़े डब्बे में बीज को लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए 60% गार्डन सॉइल + 30% गोबर खाद/वर्मी कंपोस्ट + 10% बालू या कोकोपीट का मिश्रण गमले में डालें.

Credit: Pinterest

अब बीज या गांठ को 2-3 इंच गहराई में रखें, अंकुर वाला हिस्सा ऊपर की ओर होना चाहिए. मिट्टी की नमी बनाएं रखने के लिए इसमें नियमित रूप से पानी दें.

Credit: Pinterest

आप हल्दी के पौधे की कटिंग से भी पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको पौधे की कटिंग को गमले में इसी विधि से लगा देना है. 

Credit: Pinterest

हर 10-15 दिन में जैविक खाद डालें. हल्दी की फसल 8-10 महीने में तैयार हो जाएगी. जब पत्तियां पीली होकर सूखने लगें, तो हल्दी की खुदाई कर लें.

Credit: Pinterest