Tharparkar CowITG 1746704653929

थारपारकर गाय की जानिए खासियत, मिलेगा कम खर्च में ज्यादा मुनाफा!

AT SVG latest 1

08 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

download 59ITG 1746704692774

जब बात कम लागत में डेयरी की आती है तो गाय सबसे बढ़िया रहती है.

Credit: Pinterest

download 58ITG 1746704691350

इसलिए हम आपको डेयरी के लिए गाय की एक ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे है, जो आपको फायदा देगी.

Credit: Pinterest

cow 2ITG 1746704689991

ये खास नस्ल थारपारकर गाय है और ये मूल रूप से कर्नाटक की गाय है.

Credit: Pinterest

थारपारकर गाय गर्म स्थानों पर बड़े ही आसानी से रह सकती है.

Credit: Pinterest

साथ ही इस गाय पर अत्यधिक सर्दी का भी कोई असर नहीं पड़ता.

Credit: Pinterest

सबसे बड़ी बात है कि ये गाय एक दिन में 10 से 15 लीटर दूथ दे सकती है.

Credit: Pinterest

थारपारकर गाय जीवनकाल में 15 बार बच्चे जन्म देती है.

Credit: Pinterest

इस नस्ल की गाय एक ब्यांत में 1400 से 1600 लीटर दूध दे सकती है.

Credit: Pinterest