गार्डन में लगे हरे-भरे पौधे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
बागवानी का शौक रखने वाले लोग पेड़-पौधों के लिए बाहर से तरह-तरह की खाद लेकर आते हैं, लेकिन आज हम आपको किचन वेस्ट से बनी कुछ खाद के बारे में बता रहे हैं.
अगर आप किचन वेस्ट की इन चीजों को पेड़-पौधों में डालेंगे तो आपका पौधा तेजी से बढ़ेगा और हरा-भरा रहेगा. आइए जानते हैं.
अक्सर सब्जियां छीलने के बाद हम छिलके फेंक देते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है.
आप सब्जी के छिलकों को अपने पेड़-पौधों में डाल सकते हैं. ये छिलके पेड़-पौधों के लिए पोषक तत्वों का बेहतरीन सोर्स होते हैं.
चाय बनाने के बाद आप बची हुई चाय पत्ती को अपने पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं.
इससे मिट्टी की उत्पादन क्षमता बढ़ती है और पौधे तेजी से बड़े और घने होते हैं.
अंडों की छिलकों में कैल्शियम होता है जो पेड़-पौधों के लिए बेहद जरूरी होता है.
आप अंडे के छिलकों को सुखाने के बाद पीसकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गमलों में खाद के रूप में यूज कर सकते हैं.