किसानों की हर समस्याओं का होगा समाधान, इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

10 August 2023

By: Abdul Basheer

किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर- 18001801551 जारी किया है.

यहां किसान अपनी भाषा में कृषि कार्यों में तकनीक और कृषि संबंधित मुद्दों के बारे में सुझाव या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस नंबर पर करीब 22 भाषाओं में जानकारी मुहैया करवाई जाती है.

यहां कॉल करने पर अगर कोई गंभीर समस्या है तो सीधे उस विषय के विशेषज्ञ से बात कराई जाती है.

खेती, बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन से जुड़ी किसी समस्याओं का यहां समाधान किया जाता है.

किसान कॉल सेंटर पर स्थानीय मौसम की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाती है. 

देश में करीब 13 किसान कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां किसानों की समस्या के समाधान के लिए कृषि विशेषज्ञ तैनात हैं.

 किसान कॉल सेंटर की ब्रांच मुंबई, कानपुर, कोचीन, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद में भी बनाई गई है.