गाय को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, खर्च भी होगा कम

14 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

पशु के इलाज का खर्च पशुपालक का बजट बिगाड़ देता है.

Credit: Pinterest

एनिमल एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ बीमारियों का इलाज घर पर ही बहुत सस्ते में किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

कुछ बीमारियों के उपाय तो ऐसे हैं जिन्हें दिनचर्या में अगर शामिल कर लिया जाए तो गाय बीमार ही नहीं पड़ेंगी.

Credit: Pinterest

गाय के जूं और किलनी होने के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर गाय के शरीर पर स्प्रे करें.

Credit: Pinterest

पशु निमोनिया से पीड़ित हो तो उबलते पानी में तारपीन का तेल डालकर पशु को भाप सुंघानी चाहिए.

Credit: Pinterest

निमोनिया में पशु के पंजार में सरसों के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करनी चाहिए.

Credit: Pinterest

चोट या घाव होने पर गर्म पानी में फिनाइल या पोटाश डालकर उसकी सफाई करनी चाहिए.

Credit: Pinterest

घाव में अगर कीड़े हों तो एक पट्टी को तारपीन के लेत में भिगोकर पशु के उस हिस्से पर बांध देनी चाहिए.

Credit: Pinterest