इंसानों की आबादी जैसे-जैसे बढ़ रही है पेड़ कम होते जा रहे हैं.
जितने पेड़ लगाए नहीं जा रहे हैं, उससे ज्यादा काटे जा रहे हैं.
अगर पेड़ों को काटे बिना उनसे लकड़ी निकाली जा सके तो कैसा रहेगा?
जापानी पुराने जमाने से पेड़ काटने की दाईसुगी तकनीक का इस्तेमाल करते थे
इसमें पेड़ों को काटे बिना ही आप उनसे लकड़ी आसानी से निकाल सकते हैं.
दाईसुगी एक 14वीं या 15वीं शताब्दी की तकनीक है. इस तकनीक में पेड़ों को जड़ से नहीं काटा जाता है.
इसमें पेड़ों को ऊपर से इस तरह से काटते हैं, जिससे पेड़ सूखता नहीं है और उसके ऊपर एक और पेड़ निकलने लगता है.
पेड़ से लकड़ी काटने के लिए ये तरीका अपनाते हैं जापानी, आप भी जानें
अब जब लकड़ी की जरूरत होती है तो ऊपर के पेड़ काट लिए जाते हैं. नीचे का पेड़ सुरक्षित रहता है. इससे पेड़ कम नहीं होते हैं.
हालांकि इस तकनीक में पेड़ों का काफी ध्यान रखना पड़ता है. ये तकनीक थोड़ी महंगी है.
इसमें अगर पेड़ों का ध्यान नहीं रखा जाए तो उनके सूखने का भी खतरा रहता है.
हालांकि इस तकनीक के जरिए पेड़ों को बचाने में मदद मिलती है। हरियाली कम नहीं होती है.