कहीं प्याज में लग तो नहीं गया जलेबी रोग? ऐसे करें पहचान और उपाय

30 Mar 2024

प्याज का उत्पादन भारत में बड़े पैमाने पर किया जाता है. हालांकि, किसानों को खराब मौसम और सही दाम ना मिलने की वजह से प्याज की खेती में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

प्याज की फसल पर कई तरह के रोग लगते हैं, लेकिन जलेबी रोग को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे जलेबी रोग के लक्षण और बचाव के उपाय.

Image: Pinterest

जलेबी रोग होने पर प्याज की पत्तियों पर पानीदार पीले दाग आ जाते हैं. इस रोग का मुख्य कारण थ्रिप्स कीट होता है.

Image: Pinterest

जलेबी रोग से बचाव के लिए प्याज को उचित जल निकास वाली समतल भूमि पर लगाना चाहिए. 

Image: Pinterest

प्रमाणित बीज का चयन करना चाहिए ताकि पौधों में रोग ना लगे.

Image: Pinterest

प्याज के पौधों को सही दूरी पर रोपना चाहिए और मिट्टी के परिक्षण के साथ खाद का इस्तेमाल करना चाहिए.

Image: Pinterest

अगर प्याज में रोग लग जाए तो संक्रमित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें.

Image: Pinterest

प्याज के खेत में प्रति एकड़ के हिसाब से 8 से 10 पीले स्टिकी ट्रैप और 8 से 10 नीले स्टिकी ट्रैप लगाएं. 

Image: Pinterest

प्याज के खेत में खरपतवार ना लगने दें और समय-समय पर गुड़ाई करते रहें. इसके अलावा पौधों को लंबे समय तक नमी से भरपूर रखें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके.  

Image: Pinterest