कटहल को आमतौर पर एक सब्जी के रूप में जाना जाता है.
उत्तर भारत में इस सब्जी की खेती बड़े पैमाने में होती है.
साथ ही इस सब्जी का उपयोग भी बड़े पैमाने में ही किया जाता है.
कटहल का सेवन कई बीमारियों के खिलाफ भी फायदेमंद माना जाता है.
कटहल श्रीलंका और बांग्लादेश राष्ट्रीय फल है.
इसके अलावा कटहल तमिलनाडु और केरल का राज्य फल भी है.
कटहल दुनिया का सबसे भारी फल भी माना जाता है.
आमतौर पर एक कटहल का वजन दस किलो से लेकर 25 किलो तक हो सकता है.
हालांकि, ज्यादातर लोग कटहल को सब्जी मानते हैं.
दरअसल पेड़ पर लगने वाले फूलों में कटहल मादा फूल से ही पैदा होता है.
फूलों से उत्पन्न होने वाले फसलों को फल माना जाता है. इसलिए कटहल को भी फल की श्रेणी में गिना जाता है.