खेती-किसानी में काफी एडवांस और हाईटेक तकनीकें आ गई हैं.
इजराइल में खेती के लिए फ्लाइंग ऑटोनॉमस रोबोट्स (FARs) को डेवलप किया गया है.
इसे इज़राइली स्टार्टअप Tevel Aerobotics Technologies ने डेवलप किया है.
इस रोबोट में मौजूद ड्रोन पेड़ से केवल पका हुआ फल ही तोड़ते हैं और कलेक्ट कर धीरे से नीचे ट्रे में रखते हैं.
ये सभी रोबोट्स एंडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिडजेंस (AI) से लैस होते हैं.
यह निर्धारित करने में मदद करते हैं कि कोई विशेष फल तुड़ाई के लिए तैयार है या नहीं. साथ ही कोई खराबी पाए जाने पर ये उसे छोड़ भी देता है.
ये फल तोड़ने वाले ड्रोन रियल टाइम डेटा भी उपलब्ध करते हैं. जैसे- तोड़े गए फलों की कुल संख्या, हर फल की साइज और वजन, कलर और जियोलोकेशन आदि.