आयरलैंड के किलॉरग्लिन शहर में हर वर्ष एक पशु मेला लगता है. जिसको "पक" मेला के नाम से जाना जाता है.
इस मेले में कुछ दिनों के लिए एक पहाड़ी बकरे को शहर का राजा मान लिया जाता है.
मान्यताओं और कहानियों के अनुसार, 17वीं शताब्दी में एक राजा था. उसका नाम ऑलिवर क्रॉमवेल था. वह एक बार एक युद्ध पर गया था.
यहां उसकी जान एक बकरे ने बचाई थी. तभी से बकरे के सम्मान में हर वर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है.
हर साल अगस्त महीने में पक मेले का आयोजन किया जाता है.
इस मेले में बकरे की रानी स्कूल में पढ़ने वाली शहर की सबसे खूबसूरत लड़की को बनाया जाता है.
मेले के पहले दिन बकरे की ताजपोशी रानी बनाई गई लड़की करती है. इससे यह संदेश दिया जाता है कि शहर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है.
मेले के तीसरे दिन बकरे को वापस पहाड़ों पर छोड़ दिया जाता है.