12 Aug 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
कुछ पौधों में एक प्रकार की तेज सुगंध होती है, जिनसे कीट-पतंगे दूर भागते हैं. यह सुगंध हमारे लिए सुगंधित हो सकती है लेकिन यह कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.
Credit: Credit name
ऐसे में इन पौधों को घर में लगाकर हम कीड़ों से मुक्ति पा सकते हैं. आइये जानते हैं.
Credit: Credit name
यह कीटों को दूर रखने में काफी मदद करता है. यह मक्खी और मच्छर को आसपास नहीं भटकने देता है. इसकी खुशबू इंसानों को तो बहुत पसंद आती है पर कीड़ों को यह बिल्कुल अच्छी नहीं लगती.
Photo-Pixabay
गार्डन में तुलसी लगाना भी लाभदायक होता है. यह आयुर्वेदिक दृष्टि से तो अच्छा माना ही जाता है, साथ ही मच्छरों और घरेलू मक्खी को भी दूर रखने में मदद करता है.
Photo-Pixabay
गेंदा की तेज़ गंध कई कीटों को पसंद नहीं आती है, यह कई कीटों जैसे व्हाइटफ्लाइज़, मच्छरों और नेमाटोड को भगाने में मदद करता है.
Photo-Pixabay
Marigold
लेमनग्रास कीटों को दूर रखने में काफी मदद कर सकता है, इसमें सिट्रोनेला तेल (citronella oil) होता है जो मच्छर इत्यादि को दूर करने में मदद करता है.
Photo-Pixabay
गुलदाउदी में पाइरेथ्रिन्स (Pyrethrins) पाए जाते हैं, यह चींटियों, कॉकरोच, पिस्सू आदि कीटों को दूर करने में मदद करता है.
Photo-Pixabay
पुदीना भी कीड़ों को दूर करने में काफी मदद करता है. इसकी सुगंध मच्छरों, चींटियों और चूहों को दूर भगाने में काफी मदद कर सकती है.
Photo-Pixabay
सिट्रोनेला घास में सिट्रोनेला तेल (Citronella Oil) पाया जाता है. यह मुख्य रूप से मच्छरों को भगाने में मदद करता है.
Photo-Pixabay