indoor plants 2

छाया में भी ग्रो करते हैं ये पौधे, इन 5 Indoor Plants से बढ़ाएं घर की रौनक

AT SVG latest 1

19 Jan 2024

plants

किसी भी पौधे को बढ़ने के लिए धूप, पानी और मिट्टी की जरूरत होती है. 

Image: Freepik

plants 1

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जो छाया में भी आसानी से ग्रो हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में.

Image: Freepik

peeperomia

पेपरोमिया का पौधा छाया में भी लगाया जा सकता है. इसे धूप की जरूरत नहीं होती है.

erica

एरिका पाम काफी कॉमन इनडोर पौधा है. लोग इसे अपने घरों के अंदर भी लगाते हैं. ये आसानी से छाया में ग्रो करता है.

Image: Freepik

calathea

कैलाथिया के प्लांट की खास बात यही है कि ये अंधेरे में ही पनपता है. इसे सूरज की रोशनी की बिल्कुल जरूरत नहीं होती. 

snake plant

स्नेक प्लांट को भी लोग घरों के अंदर लगाते हैं. ये देखने में काफी सुंदर लगता है. ये छाया में बहुत जल्दी बढ़ता है.

Image: Freepik

money plant

मनी प्लांट को भी छाया में लगाया जा सकता है. लोग इसे अक्सर अपने घरों में लगाते हैं. 

Image: Freepik

indoor 1

ये जितने भी छायादार पौधे हैं, इन्हें धूप की कोई खास जरूरत नहीं होती है. हालांकि हल्इकी धूप में इन्हें रखा जा सकता है लेकिन इन्हें तेज धूप से बचाकर रखना चाहिए.

Image: Freepik