24 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर जेस्क
बोनसाई जापानी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है-गमले में उगाया गया पेड़ यानी गमले में उगे हुए पेड़, जो आकार में छोटे होते हैं लेकिन पूरी तरह विकसित होते हैं. आज हम आपको वो पौधे बताएंगे, जिनका बोनसाई पेड़ बनाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
ये पौधा घर या ऑफिस के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है, यह एक प्रकार का फीकस प्लान्ट है, जो बोनसाई के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
Photo: Pexels
इस पौधे की एक और खास बात यह है कि इसमें aerial roots यानी वो जड़ें जो जमीन से ऊपर निकलती हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.
Photo: Pexels
पचिरा को मनी ट्री भी कहा जाता है. ये एक लोकप्रिय इनडोर पौधा है जो आसान देखभाल, सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी के लिए जाना जाता है. यह पौधा एक शानदार बोनसाई बनता है.
Photo: Pexels
क्योंकि इसके तनों को आसानी से गूंथा जा सकता है, इसे बहुत कम देखभाल की ज़रूरत होती है और यह इनडोर वातावरण में काफी मजबूत बना रहता है.
Photo: Pexels
यह एक आम हेज (झाड़ीदार) पौधा है जो लगभग हर जगह आसानी से उग जाता है. आप इसे कितना भी काट-छांट लें, यह आसानी से खराब नहीं होता है.
Photo: Pexels
किसी भी नए बोनसाई लवर की गलतियों को भी यह पौधा आसानी से झेल जाता है.
Photo: Pexels
आप Jade Bonsai को आसानी से उगा सकते हैं, फिर चाहे आपने पहले कभी बोनसाई उगाया हो या नहीं. क्योंकि इसे उगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है.
Photo: Pixabay
यह पौधा लगभग हर तरह की ग्रोइंग कंडीशन को झेल सकता है, केवल इसे सीधे धूप की आवश्यकता पड़ती है.
Photo: Pixabay
यह सबसे सुंदर बोनसाई फ्लावर प्लांट्स में से एक है, जिसे आप चुन सकते हैं. इसे ज़्यादा समय या देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है.
Photo: Unsplash
यह थोड़ी-सी केयर में भी अच्छे से उग जाता है. इसे केवल हर 7–10 दिन में एक बार पानी देना काफी होता है.
Photo: Unsplash
यह भी एक फाइकस प्लान्ट है जो इन्डोर में उगाने के लिए बेहतरीन माना जाता है, ये सामान्य रूप ज़्यादा देखभाल की मांग नहीं करता है और इसका बोनसाई वर्जन भी उतना ही सहज है.
Photo: Unsplash
कुल मिलाकर, यह पौधा अनुकूलनीय, कम देखभाल वाला और अनोखी शाखाएं बनाने वाला होता है.
Photo: Unsplash