लकड़ी की राख से बढ़ जाएगी जमीन की उर्वरता, पौधों की ग्रोथ के लिए यूं करें इस्तेमाल

09 August 2023

By: aajtak.in

लकड़ी की राख का उपयोग जैविक उर्वरक के रूप में पौधों को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करने के लिए किया जाता है. 

इसमें उपस्थित कैल्शियम व पोटेशियम पौधों की ग्रोथ में मदद करता है.

जब आप पौधे के लिए मिट्टी तैयार कर रहे हो तभी राख को मिट्टी के साथ मिला कर उपयोग में लाया जा सकता है. 

साथ ही आप राख को लिक्विड फॉर्म में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 मिट्टी की उर्वरता परीक्षण के आधार पर और गार्डन में पौधों की पोषक तत्वों की जरूरतों के आधार पर ही लकड़ी की राख का इस्तेमाल करना चाहिए.

 कीटों से नियंत्रण के लिए सूखी राख का इस्तेमाल करना चाहिए. 

राख यदि गीली हो जाती है, तो पानी के साथ इसमें उपस्थित साल्ट, या लवण निकल जाता है, और यह अप्रभावी हो जाती है. 

तमाम लाभों के बावजूद याद रहे इसके उपयोग से अम्लीय मिट्टी में उगने वाले पौधों को नुकसान हो सकता है. 

ऐसे में इसका इस्तेमाल पौधों की जरुरत के हिसाब से ही करना चाहिए.