गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग घर में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं.
पौधों को लगाना तो आसान होता है, लेकिन उनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
अगर पौधे को सही से ना रखा जाए तो वो मुरझाने लगते हैं. आइए जानते हैं पौधों में कीटनाशक डालते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
कीटनाशक को पौधों पर डालने से पहले आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि उसे सही मात्रा में ही डालें. अगर पौधे पर ज्यादा कीटनाशक डालेंगे को पौधे के मुरझाने का डर रहेगा.
जब भी आप मार्केट से कीटनाशक लेकर आएं, उसके लेबल को जरूर पढ़ें. लेबल से आपको यह पता चल जाएगा कि आपको इसे कितनी बार और कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है.
इतना ही नहीं, उसे मिक्स करने का सही तरीका भी आपको लेबल से ही पता चलेगा.
कीटनाशक को हमेशा तब इस्तेमाल करें, जिस दिन तेज हवाएं न चल रही हों.
बरसात के दिनों में कीटनाशक का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह बहुत जल्दी धुल सकता है, जिससे प्लांट को कोई फायदा नहीं मिल पाएगा.
इसके अलावा, आप यह भी ध्यान रखें कि कीटनाशक का इस्तेमाल सुबह जल्दी या शाम के समय इस्तेमाल करें, क्योंकि इस दौरान तापमान हल्का होता है, जिससे वाष्पीकरण का जोखिम काफी कम हो जाता है.