बारिश के मौसम में पेड़-पौधों की करें खास देखभाल, ये टिप्स आएंगे काम

26 June 2024

अगर बारिश के मौसम में पेड़-पौधों का सही तरीके से ख्याल रखा जाए तो वे पूरे मौसम हरे-भरे बने रहते हैं. 

Image: Pinterest

बारिश का मौसम शुरू होने से पहले पौधों के नीचे वाली पत्तियों को तोड़कर हटा दें, क्योंकि पानी भरने पर पौधों के नीचे की पत्तियां गल जाती हैं. पूरे प्लांट को खराब कर देती हैं. 

Image: Pinterest

इस मौसम में पौधों के गमले के ऊपर तक 3 भाग मिट्टी और 1 भाग गोबर की खाद को मिक्स करके भरें क्योंकि गमले का ऊपर का हिस्सा खाली छोड़ने पर उसमें पानी भर जाएगा और पौधा सड़ जाएगा. 

Image: Pinterest

बारिश के मौसम में 1 हफ्ते के अंतराल में पौधों पर होममेड पेस्टिसाइड का छिड़काव करें. ऐसा करने से पौधों में कीड़े नहीं लगेंगे. 

Image: Pinterest

बारिश में पेड़-पौधे बहुत तेजी से ग्रो करते हैं इसलिए समय-समय पर पौधों की कटिंग करते रहें. इसके अलावा बारिश के कारण मिट्टी गीली रहती है. इसलिए प्लांट्स में पानी तभी डालें, जब मिट्टी सूखने लगे. 

Image: Pinterest

प्लांट्स में अगर पानी भर जाए तो उसे निकाल दें और गमले में लगे हुए पौधों को खुले में ना रखें क्योंकि बारिश का पानी भरने से वे गल सकते हैं. 

Image: Pinterest

हल्के व बेल वाले पौधों को किसी लकड़ी या फिर स्टैंड के सहारे टिकाएं. इससे पौधे तेज हवा और पानी से नहीं टूटेंगे.

Image: Pinterest