गर्मियों में मनी प्लांट को ऐसे रखें हरा-भरा, काम आएंगे ये टिप्स

18 May 2024

गर्मी के मौसम में मनी प्लांट का पौधा अक्सर सूख जाता है. इसलिए मनी प्लांट की सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी है.

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकते हैं. 

मनीप्लांट को बहुत तेज धूप की जरूरत नहीं होती तो ध्यान दें कि ऐसी किसी जगह ना रखें, जहां सुबह-शाम धूप आती हो. इससे मनी प्लांट खराब हो सकता है.

मनी प्लांट में हर 4 महीने में मिट्टी की गुड़ाई करके खाद डाल जरूर डालें. इसके लिए वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अगर मनीप्लांट गमले में लगा है तो उसमें तभी पानी देना चाहिए, जब उसकी ऊपर की 1 इंच मिट्टी सूखी हो. मनीप्लांट की जड़ें पूरे गमले में फैली होती हैं इसलिए पूरे गमले में पानी डालें.

कई बार मनीप्लांट की कुछ पत्तियां पीली पड़ जाती हैं इसकी वजह है ज्यादा पानी या ज्यादा खाद. ऐसे में जो पत्तियां पूरी तरह पीली नजर आएं, उन्हें हटा दें.