गर्मियों में भी हरा-भरा बना रहेगा पुदीने का पौधा, काम आएंगे ये आसान टिप्स

26 May 2024

गर्मी के मौसम में पुदीना का सेवन करने से शरीर में ठंडक बनी रहती है. वहीं अगर आपके घर में पुदीने का पौधा लगा है तो गर्मियों में उसकी खास देखभाल करना बेहद जरूरी है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप पुदीने के पौधे को गर्मी के मौसम में भी हरा-भरा रख सकते हैं. 

Image: Pinterest

गर्मी के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि पुदीने के पौधे में नमी बनी रहनी चाहिए. वरना पौधा सूख सकता है.

Image: Pinterest

रोजाना पुदीना के पौधे में दो बार पानी जरूर डालें ताकि मिट्टी में नमी बरकरार रहे.

Image: Pinterest

पुदीने के पौधे में हर 15 दिन के अंतराल से गोबर की खाद डालें. इससे पौधा हरा-भरा बना रहेगा.

Image: Pinterest

पुदीना के पौधे को तेज धूप में ना रखें. गमले को किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां ज्यादा धूप ना आती हो. 

Image: Pinterest