05 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
मनी प्लांट के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. अगर आप शुरुआत में कोई इनडोर पौधा लगाने की सोच रहे हो तो मनी प्लांट से शुरुआत करना आपको फायदा पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं, कैसे हम घर पर आसानी से मनी प्लांट को ग्रो कर सकते हैं.
Photo:Pexels
मनी प्लांट के लिए ऐसा स्थान चुनना उचित रहता है, जहां इसे तेज और अप्रत्यक्ष धूप मिल सके. यह कम रोशनी वाले स्थानों पर भी अच्छे से उगने के लिए जाने जाते हैं.
Photo:Pexels
गमले में मनी प्लांट लगाने से पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि गमला जल निकासी के छेद वाला हो. हम जरूरत के अनुसार गमले को बाद में बदल भी सकते हैं.
Photo:Pexels
मनी प्लांट के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का होना आवश्यक होता है. मिट्टी के लिए रेत या परलाइट और बगीचे की मिट्टी का मिश्रण तैयार किया जा सकता है.
Photo:Pexels
मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए उचित देखभाल जरूरी है. हमें पौधे को ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए, जब मिट्टी की ऊपरी परत सूखने लग जाती है तो इसे पानी देना सही रहता है.
Photo:Pexels
पीले पड़ रहे पत्तों को हटाकर और बेलों की छंटाई करने से इनकी ग्रोथ में वृद्धि की जा सकती है.
Photo:Pexels
उचित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने से मनी प्लांट की ग्रोथ करने में काफी मदद मिलती है. कीट से बचाने के लिए हम नीम के तेल आदि का प्रयोग कर सकते हैं.
Photo:Pexels