dry plants

गर्मी की धूप में मुरझा गए हैं पौधे तो अपनाएं ये टिप्स, हो जाएंगे हरे-भरे

AT SVG latest 1

22 May 2024

dry

गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से अक्सर पेड़-पौधे मुरझा जाते हैं. ऐसे में उनकी सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी है. 

Image: Pinterest

money plant 17

आज हम आपको बताएंगे कि मुरझाए हुए पेड़-पौधों को हरा-भरा कैसे बनाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

rice water

गर्मी के मौसम में पेड़-पौधे ना मुरझाएं इसके लिए एक मुट्ठी चावल को 1 लीटर गर्म पानी में भिगो दें और फिर उसमें एक चम्मच सोड़ा और सफेद सिरका मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें.

Image: Pinterest

plant dalchini

पेड़-पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए उनकी जड़ों में दालचीनी का पाउडर डालें. 

Image: Pinterest

baking soda 2

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए 3 लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाएं और फिर इसका छिड़काव पेड़-पौधों पर करें. 

Image: Pinterest

spray lehsun

पेड़-पौधे ना मुरझाएं इसके लिए आप लहसुन की कलियों को 30 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं और फिर इस लिक्विड को छानकर बोतल में भर लें. उसके बाद इसका पौधों पर छिड़काव करें. 

Image: Pinterest