पौधों के पत्तों में लग गया है फंगस तो करें ये काम, आसानी से मिलेगा छुटकारा 

16 Oct 2024

Credit: Pinterest

आजकल हर घर में लोग किचन गार्डेनिंग कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कई बार नुकसान भी हो जाता है.

Credit: Pinterest

आपने कई बार देखा होगा कि पौधे या पत्तों पर सफेद-सफेद (फंगस) नजर आता है.

Credit: Pinterest

फंगस लगने के बाद पौधे की ग्रोथ रुक जाती है.  इससे पौधे सूखने लगते हैं और  मर जाते हैं.

Credit: Pinterest

तो चलिए आपको बताते हैं फंगस से पौधों को बचाने के आसान टिप्स.

Credit: Pinterest

पौधे से फंगस हटाने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा में दो लीटर पानी और आधा चम्मच लिक्विड सोप को मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें.

Credit: Pinterest

इसके अलावा आप 1 लीटर पानी में 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल डालकर इसे अच्छे से मिक्स करके इसे पौधे पर स्प्रे करें.

Credit: Pinterest

फंगस हटाने के लिए एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर को 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें, फंगस खत्म हो जाएगा.

Credit: Pinterest

इसके साथ ही आप विनेगर के सिरके को दो लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

पौधों को फंगस से बचाने के लिए उसमें अधिक पानी देने से बचें. जब जरूरत हो तब ही पौधों को पानी दें.

Credit: Pinterest