टमाटर के पौधों को लग सकता है पाला, जान लीजिए बचाव के उपाय

03 Jan 2025

Credit: Pinterest

हमारे देश में लोग बड़े पैमाने पर हरी सब्जियों की खेती करते हैं. सर्दी के मौसम में सब्जी के खेतों में पाला लगने की संभावना बढ़ जाती है.

Credit: Pinterest

सर्दी के दिनों में टमाटर के पौधों में भी पाला की शिकायत रहती है. आइए जान लेते है कि टमाटर के पौधों को पाले से कैसे बचाएं.

Credit: Pinterest

टमाटर के पौधों को सुरंगनुमा प्लास्टिक की परत से ढक कर रखें.

Credit: Pinterest

पॉलिथीन जमीन से पूरी तरह सटी होनी चाहिए ताकि गर्म हवा बाहर ना निकल पाए.

Credit: Pinterest

इसके अलावा हर 15-20 फिट की दूरी पर अलाव या कचरा जला दें, इससे धुआं हो जाएगा जिससे पाले से बचाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

सर्दी में टमाटर के उसी किस्म की रोपाई करें जो पाला सहन कर पाते हैं.

Credit: Pinterest