11 Nov 2024
प्याज की पत्तियों का कमजोर होकर गिरना एक आम समस्या है. इससे प्याज की फसल की पैदावार को भारी नुकसान होता है. आइए जानते हैं कि प्याज के पत्ते क्यों गिरते हैं और इस समस्या से बचने का क्या उपाय है.
Image: Pinterest
जब प्याज की फसल में अधिक या कम पानी दिया जाए तो इससे पत्तियों पर असर दिखता है. अधिक पानी की वजह से पत्तियां झुक जाती हैं और गिर जाती हैं. कम पानी देने से पत्तियां सूख जाती हैं और बाद में गिर जाती हैं.
Image: Pinterest
प्याज पर ब्लाइट रोग के प्रकोप से पत्तियां गिरने लगती हैं. इस रोग को झुलसा रोग भी कहते हैं. वहीं, पत्तियों के गिरने के पीछे और भी कई कारण हैं. जैसे तापमान में उतार-चढ़ाव, पौधों पर सूर्य की कम रोशनी का पड़ना, पौधों को कम हवा मिलना आदि.
Image: Pinterest
इस समस्या को पहचानने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि पौधे को हिलाकर देखें. कमजोर पत्तियां गिरने लगें तो समझ लें कि या तो पौधे में फफूंद का संक्रमण है या पानी की मात्रा अधिक है. ऐसे में किसानों को फौरन उपचार का उपाय करना चाहिए.
Image: Pinterest
खेत में अधिक मात्रा में या अधिक देर तक पानी जमा न होने दें. प्याज के पौधों के बीच उचित दूरी बनाए रखें ताकि पौधों तक बराबर हवा पहुंचती रहे. साथ ही पौधों की रोपाई ऐसी जगह पर करें जहां उपयुक्त मात्रा में धूप मिले.
Image: Pinterest
प्याज के पौधों को नाइट्रोजन वाली खाद दें और पौधों पर कवकनाशी दवा का छिड़काव करें. फफूंद को मारने के लिए पौधों की जड़ों में दवा का प्रयोग करें. पत्तों पर भी फफूंद पनपते हैं उन्हें रोकने के लिए सुबह में पौधों को पानी दें ताकि दिन तक पानी नीचे चला जाए और पत्तियां सूख जाएं.