onion 2

कमजोर होकर गिरने लगे हैं प्याज के पत्ते? तो अपनाएं ये आसान टिप्स

AT SVG latest 1

11 Nov 2024

onion 3

प्याज की पत्तियों का कमजोर होकर गिरना एक आम समस्या है. इससे प्याज की फसल की पैदावार को भारी नुकसान होता है. आइए जानते हैं कि प्याज के पत्ते क्यों गिरते हैं और इस समस्या से बचने का क्या उपाय है. 

Image: Pinterest

onion 4

जब प्याज की फसल में अधिक या कम पानी दिया जाए तो इससे पत्तियों पर असर दिखता है. अधिक पानी की वजह से पत्तियां झुक जाती हैं और गिर जाती हैं. कम पानी देने से पत्तियां सूख जाती हैं और बाद में गिर जाती हैं.

Image: Pinterest

onion 5

प्याज पर ब्लाइट रोग के प्रकोप से पत्तियां गिरने लगती हैं. इस रोग को झुलसा रोग भी कहते हैं. वहीं, पत्तियों के गिरने के पीछे और भी कई कारण हैं. जैसे तापमान में उतार-चढ़ाव, पौधों पर सूर्य की कम रोशनी का पड़ना, पौधों को कम हवा मिलना आदि.

Image: Pinterest

onion 6

इस समस्या को पहचानने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि पौधे को हिलाकर देखें. कमजोर पत्तियां गिरने लगें तो समझ लें कि या तो पौधे में फफूंद का संक्रमण है या पानी की मात्रा अधिक है. ऐसे में किसानों को फौरन उपचार का उपाय करना चाहिए.

Image: Pinterest

onion 7

खेत में अधिक मात्रा में या अधिक देर तक पानी जमा न होने दें. प्याज के पौधों के बीच उचित दूरी बनाए रखें ताकि पौधों तक बराबर हवा पहुंचती रहे. साथ ही पौधों की रोपाई ऐसी जगह पर करें जहां उपयुक्त मात्रा में धूप मिले. 

Image: Pinterest

onion 7

प्याज के पौधों को नाइट्रोजन वाली खाद दें और पौधों पर कवकनाशी दवा का छिड़काव करें. फफूंद को मारने के लिए पौधों की जड़ों में दवा का प्रयोग करें. पत्तों पर भी फफूंद पनपते हैं उन्हें रोकने के लिए सुबह में पौधों को पानी दें ताकि दिन तक पानी नीचे चला जाए और पत्तियां सूख जाएं.