बरसात में मुर्गियां भी पड़ सकती हैं बीमार, जानें देखभाल का सही तरीका

15 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

देश में बड़े पैमाने में लोग पोल्ट्री बिजनेस से जुड़े हुए हैं.

Credit: Pinterest

पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले लोगों के लिए मुर्गियों की बीमारी और मृत्यु से बहुत घाटा होता है.

Credit: Pinterest

बरसात के महीने में पक्षियों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं.

Credit: Pinterest

मुर्गियों को स्वस्थ रखने के लिए बाड़े को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है.

Credit: Pinterest

कोशिश करें कि बाड़ें को सूखा और जमीन से ऊपर रखें ताकि बरसात का पानी अंदर ना जाए.

Credit: Pinterest

मुर्गियों के शेड में चूने का छिड़काव करें इससे नमी नहीं रहेगी और ठंड भी नहीं लगेगी.

Credit: Pinterest

पक्षियों का शेड हवादार होना बहुत जरूरी है, पर्याप्त हवा बनी रहनी चाहिए.

Credit: Pinterest

समय-समय पर पशु चिकित्सकों से मिलकर टीकाकरण कराते रहना चाहिए, ताकि मुर्गियां बीमारी से बचीं रहें.

Credit: Pinterest