गार्डन में लगाना है लिली का पौधा, इन बातों का रखें ख्याल

12 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप लिली के पौधे को घर पर लगाना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. आज हम जानेंगे कि लिलि के पौधे को घर पर कैसे लगा सकते हैं.

Photo-Pexels

लिली कई प्रकार के होते हैं. इनका चयन आप अपनी जरूरत और गार्डन के हिसाब से कर सकते हैं.

Photo-Pexels

ओरिएंटल लिली अपनी खुशबू और आकर्षण के लिए जाने जाते हैं. एशियाटिक लिली अपने रंगों और जल्दी फूल देने के लिए जाने जाते हैं और टाइगर लिली अपने बोल्ड और धब्बेदार आकर्षण के लिए जाने जाते हैं.

Photo-Pexels

लिली ठंड के मौसम में उगने के लिए जाने जाते हैं, इनकी ग्रोथ ठंड के मौसम में काफी अच्छे से होती है. अक्तूबर से नवंबर का समय इन्हें उगाने के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

Photo-Pexels

लिली का रोपण करते समय इन्हें इनके कद के 3 गुना गहराई में बोना चाहिए. आमतौर पर इन्हें 6 से 8 इंच तक मिट्टी के अंदर बोया जा सकता है. पौधों के बीच की दूरी कम से कम 8 से 12 इंच की रखनी चाहिए.

Photo-Pexels

लिली के लिए मिट्टी बेहतर जल निकासी वाली हो, इसके लिए इसमें कम्पोस्ट और रेत का प्रयोग कर सकते हैं.

Photo-Pexels

लिली को धूप वाले स्थान काफी पसंद आते हैं, इन्हें कम से कम 6 घण्टे की धूप नियमित रूप से देना लाभदायक होता है.

Photo-Pexels

पानी का अत्यधिक मात्रा में उपयोग करना पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. हमें पानी के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए.

Photo-Pexels

लिली की ग्रोथ के समय संतुलित लिक्विड उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए बसंत का समय और गर्मियों की शुरुआत का समय बेहतर माना जा सकता है.

Photo-Pexels

इन पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल आदि का प्रयोग कर सकते हैं.

Photo-Pexels