पपीते के छिलके से बनाएं पेड़-पौधों के लिए खाद, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

23 June 2024

आप पपीते के छिलके का इस्तेमाल गार्डनिंग में कर सकते हैं. ऐसे में आपको कभी छिलका फेंकने की जरूरत नहीं होगी. इससे आप खाद तैयार कर सकते हैं. 

Image: Pinterest

केमिकल वाले फर्टिलाइजर की जगह अगर आप पपीते के छिलके का उपयोग करेंगे, तो इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी. आइए जानते हैं पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका. 

Image: Pinterest

खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डिब्बे में पपीते के छिलके का भरकर रख देना है. 

Image: Pinterest

अब आप इस छिलके को डिब्बे में 2 से 3 दिन तक बंद करके रख दें. ध्यान रखें कि आपको छिलके को सड़ाना है. 

Image: Pinterest

तीन दिन बाद छिलके को निकालने के बाद आप इसे कुचल दें. आप हाथ में प्लास्टिक बांध कर इसे कुचल सकते हैं. 

Image: Pinterest

अब इसमें आप एक ग्लास पानी मिलाएं और अच्छे से मिला दें. इस तरह पपीते के छिलकों की खाद बनकर तैयार हो जाएगी. उसके बाद आप इसका उपयोग पेड़-पौधों में कर सकते हैं.

Image: Pinterest