31 May 2024
छाछ का इस्तेमाल हम पीने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छाछ का उपयोग करके हम पेड़-पौधों के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर भी बना सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि घर में छाछ से ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक बड़ी बॉटल में पांच कप छाछ डालें और फिर एक कप नारियल का जूस डालकर मिक्स करें.
Image: Pinterest
उसके बाद 20 ग्राम हल्दी और 4 ग्राम हींग को छाछ और नारियल के जूस के साथ मिक्स करें.
Image: Pinterest
सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तैयार लिक्विड को 5 से 6 घंटे के लिए छोड़ दें.
Image: Pinterest
अब इस लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भरकर पेड़-पौधों पर छिड़काव करें और पौधों की जड़ों में भी डालें.
Image: Pinterest
छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम, पौटेशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा छाछ डालने से पौधों में कीट भी नहीं लगते हैं.
Image: Pinterest