पेड़-पौधों के लिए छाछ से तैयार करें लिक्विड फर्टिलाइजर, ये है आसान प्रोसेस

31 May 2024

छाछ का इस्तेमाल हम पीने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छाछ का उपयोग करके हम पेड़-पौधों के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर भी बना सकते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर में छाछ से ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

सबसे पहले एक बड़ी बॉटल में पांच कप छाछ डालें और फिर एक कप नारियल का जूस डालकर मिक्स करें.

Image: Pinterest

उसके बाद 20 ग्राम हल्दी और 4 ग्राम हींग को छाछ और नारियल के जूस के साथ मिक्स करें. 

Image: Pinterest

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तैयार लिक्विड को 5 से 6 घंटे के लिए छोड़ दें. 

Image: Pinterest

अब इस लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भरकर पेड़-पौधों पर छिड़काव करें और पौधों की जड़ों में भी डालें.

Image: Pinterest

छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम, पौटेशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा छाछ डालने से पौधों में कीट भी नहीं लगते हैं.  

Image: Pinterest