नीम की पत्तियों से घर पर बनाएं जैविक खाद, बेहद आसान है तरीका

17 April 2024

पेड़-पौधों में खाद का इस्तेमाल उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए किया जाता है. हालांकि, प्लांट्स में रासायनिक खाद और कीटनाशक का प्रयोग करने से पर्यावरण पर गलत प्रभाव पड़ता है.

आज हम आपको बताएंगे कि नीम की पत्तियों से घर में जैविक खाद कैसे बनाई जाती है. 

सबसे पहले एक गड्ढे में ताजा गोबर डालें और उसके ऊपर से नीम के पत्ते फैलाकर हल्के हाथ से दबा दें. उसके बाद दोबारा गोबर और नीम के पत्तों की एक और लेयर बिछाएं. 

इसके बाद गड्ढे की सामग्री को 3 से 6 महीने के लिए छोड़ दें और समय-समय पर उसके ऊपर पानी का छिड़काव करते रहें. उसके बाद जैविक खाद बनकर तैयार हो जाएगा. 

नीम की खाद पौधों में डालने से कीट का प्रकोप भी नहीं होता और पेड़ों को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं.

आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर एक स्प्रे बोतल में छानकर भर सकते हैं और इसका प्रयोग प्राकृतिक कीटनाशक के तौर पर भी कर सकते हैं.