garlic spray

लहसुन से घर में बनाएं कीटनाशक स्प्रे, बेहद आसान है पूरा तरीका

AT SVG latest 1

18 July 2024

spray p

पेड़-पौधों में अक्सर कीड़े लग जाते हैं. ऐसे में हर किसी के लिए दुकान से महंगे कीटनाशक खरीदना संभव नहीं होता. वहीं, केमिकल वाले कीटनाशक पौधों को खराब भी कर देते हैं. 

Image: Pinterest

garlic 3

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे लहसुन से घर में बिना केमिकल वाला कीटनाशक स्प्रे बनाया जा सकता है, ताकि पेड़-पौधों में कीड़े ना लगें और उन्हें नुकसान भी ना पहुंचे. 

Image: Pinterest

garlic paste

सबसे पहले लहसुन की कलियों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें एक चम्मच वनस्पति तेल डालकर रातभर के लिए छोड़ दें.

Image: Pinterest

water adf

लहसुन की प्यूरी को पतला करने के लिए इसमें 4 कप पानी डालें और उसके बाद एक चम्मच लिक्विड सोप डालें और अच्छे से मिक्स कर दें. 

Image: Pinterest

spray 2

अब इस तैयार लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भर लें और पेड़-पौधों के संक्रमित हिस्सों में इस कीटनाशक का छिड़काव करें. आप देखेंगे कुछ ही दिनों में पौधों पर लगे हुए कीड़े खत्म हो जाएंगे. 

Image: Pinterest