केले के छिलके से बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर, बेहद आसान है तरीका

2 June 2024

आप सभी ने केले के छिलके से खाद तो जरूर बनाई होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलकों से लिक्विड फर्टिलाइजर भी बनाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

केले के छिलके में पोटेशियम पाया जाता है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए काफी मददगार होता है. आइए जानते हैं केले के छिलकों से लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाया जा सकता है.

Image: Pinterest

केले के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में डाल दें और एक सप्ताह के लिए छोड़ दें. 

Image: Pinterest

एक सप्ताह बाद केले के छिलकों को अलग करके पानी को छानकर दूसरे कंटेनर में भर दें. 

Image: Pinterest

उसके बाद इस पानी को 10 से 15 मिनट के लिए उबालें और फिर छानकर एक स्प्रे बोतल में भर दें. 

Image: Pinterest

अब आप इस लिक्विड का छिड़काव पेड़-पौधों पर करें. यह फर्टिलाइजर प्लांट्स को गर्मी से भी बचाएगा. 

Image: Pinterest