सोयाबीन की बुवाई के समय इन बातों का रखें ध्यान, बंपर होगी पैदावार

20 June 2024

देश में मॉनसून के आगमन के साथ ही सोयाबीन की बुवाई शुरू हो जाती है. सोयाबीन एक खरीफ फसल है. इसकी खेती का सबसे अच्छा समय जून-जुलाई का होता है. 

Image: Pinterest

सोयाबीन की खेती के लिए पानी के निकास वाली चिकनी दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है. जिन खेतों में पानी रुकता है, उनमें सोयाबीन की खेती नहीं करना चाहिए. 

Image: Pinterest

किसानों को सोयाबीन की बुवाई 15 जून से 5 जुलाई के बीच करनी चाहिए क्योंकि समय पर बुवाई ना करने पर सोयाबीन की उत्पादकता कम हो सकती है. 

Image: Pinterest

सोयाबीन की सबसे अच्छी किस्म पूसा 12, एसएल-952, एनआरसी 130, जेएस 20-34, जेएस 116, जेएस 335 और एनआरसी 128 हैं. 

Image: Pinterest

सोयाबीन की फसल में खाद के तौर पर प्रति हेक्टेयर 56 किलोग्राम यूरिया, 450-625 किलोग्राम सुपर फॉस्फेट और 34-84 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डालना चाहिए.

Image: Pinterest

बुवाई से पहले सोयाबीन के बीजों को थीरम और कार्बेन्डाजिम से साफ करना चाहिए और सोयाबीन की बुवाई चौड़ी क्यारियों में करना चाहिए.

Image: Pinterest

सोयाबीन की बुवाई करते समय एक कतार से दूसरे कतार की दूरी 5-45 सेमी, पौधों से पौधों की दूरी 4-5 सेमी और बीज की गहराई 3-4 सेमी होनी चाहिए. 

Image: Pinterest

सोयाबीन की बुवाई के दौरान बीज दर प्रति हेक्टेयर 65-75 किलोग्राम होना चाहिए, क्योंकि बीज दर कम होने पर उत्पादकता कम हो सकती है. 

Image: Pinterest