आपकी फसल को बर्बाद न कर दें कीटनाशक, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

21 Mar 2024

किसान अपनी फसलों को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशकों का उपयोग करते हैं.

Pesticides Identification

ऐसे में कई बार बाजार से लाए हुए कीटनाशक के छिड़काव से फायदे होने के जगह उल्टा नुकसान होने लगता है.

Pesticides Identification

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती है बाजार से लाया हुआ नकली कीटनाशक.

Pesticides Identification

ऐसे में किसानों को नकली और असली कीटनाशक की पहचान होनी चाहिए.

Pesticides Identification

पहला तो ये कि कीटनाशकों को केवल प्रतिष्ठित दुकानों या डीलरों से खरीदें, जिन पर ज्यादा भरोसा हो.

Pesticides Identification

कीटनाशक खरीदते वक्त यह जरूर देखें कि बैग पर स्पष्ट लिखा हो कि इस दवाई का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा.

Pesticides Identification

उत्पाद पर हमेशा उचित लेबल की जांच करें. बैग पर EPA पंजीकरण संख्या शामिल होनी चाहिए.

Pesticides Identification

सुनिश्चित करें कि लेबल स्पष्ट रूप से सक्रिय घटक नामों की पहचान करता है. इसके अलावा जो कीटनाशक की बोतल या पैकेट की सील को अच्छी तरह से देखें, कहीं व टूटी, कटी-फटी या उसमें कोई लीकेज तो नहीं.

Pesticides Identification

सभी कीटनाशक का बिल जरूर लें जिससे अगर आपके फसल का नुकसान हुआ तो आप शिकायत कर सकें.

Pesticides Identification