21 Feb 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुपालन शुरू करने से पहले पशु के स्वास्थ्य की जानकारी होना बहुत जरूरी है. पशुपालन का व्यवसाय लोगों की आमदनी बढ़ाने का एक अच्छा माध्यम है.
Credit: Pinterest
ऐसे में दुधारू पशुओं की पहचान महत्वपूर्ण हो जाता है. आइए जानते है एक्सपर्ट के बताए हुए कुछ टिप्स जिससे दुधारू पशु की पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा.
Credit: Pinterest
एक्सपर्ट की माने तो दुधारू पशु का शरीर लम्बा, गहरी छाती और अच्छी तरह से विकसित पेट वाला होता है.
Credit: Pinterest
पशु की हड्डियां हल्की लेकिन मजबूत होती हैं, जिससे दूध उत्पादन में अधिक ऊर्जा लग सके.
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं थन का आकार बड़ा, लटकता हुआ और समान रूप से संतुलित होना चाहिए और थनों से जुड़े चारों थन मध्यम आकार के होने चाहिए, बहुत छोटे या बहुत बड़े थन अच्छे नहीं होते हैं.
Credit: Pinterest
दूध की नसें पेट के निचले हिस्से में उभरी और घुमावदार नसें होनी चाहिए, ये संकेत हैं कि पशु का दूध उत्पादन अच्छा है.
Credit: Pinterest
बात पशुओं के स्वभाव की करें तो दुधारू पशु आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं.
Credit: Pinterest
साथ ही अच्छे दुधारू पशु का चारा खाने की आदत अच्छी होती है.
Credit: Pinterest
नियमित गर्भधारण करने वाला पशु अधिक दूध उत्पादन के लिए उपयुक्त होता है.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.