कितनी तरह के होते हैं Money Plant के पौधे? ऐसे रखें हरा-भरा

16 Jan 2025

Credit: Pinterest

Money Plant को घरों में हर कोई लगाना पसंद करता है. इस पौधे को गुडलक से भी जोड़ते हैं.

Credit: Pinterest

ज्यादातर घरों में मिलने वाले गहरे हरे रंग के मनी प्लांट को जेड पोथोस कहा जाता है.

Credit: Pinterest

गोल्डन पोथोस मनी प्लांट की खास तरह की किस्म है.

Credit: Pinterest

नियॉन पोथोस को भी आसानी से उगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

साटन पोथोस को भी कई घरों में देखा जा सकता है. 

Credit: Pinterest

मार्बल क्वीन पोथोस  भी मनी प्लांट की ही एक वैराइटी है.

Credit: Pinterest

सिल्वर पोथोस भी मनी प्लांट की एक खास वैराइटी है. इसे भी लोग घर में लगाना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

मनी प्लांट की इन सभी वैराइटी को कम पानी और कम धूप की जरूरत होती है.

Credit: Pinterest

थोड़ा सा खाद और नीम का तेल डालने से यह पौधा सालों भर हरा-भरा रहता है.

Credit: Pinterest