24 Oct 2024
Credit: Pinterest
घर और ऑफिस की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप कांच के जार में पौधे लगा सकते हैं.
कांच के जार में पौधा लगाना आसान होता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
जब भी कांच के जार में पौधा लगाना हो तो हमेशा चौड़े मुंह वाला जार खरीदें.
कांच के जार में आप वैसे पौधे लगा सकते हैं जिन्हें कम पानी की आवश्यकता होती है. जैसे-कैक्टस, सुकुलेंट्स, मनी प्लांट और कॉइन प्लांट.
अब जार में मिट्टी का साथ थोड़ा रेत मिलाकर मिट्टी भुरभुरी कर लें. इसके बाद किसी छोटे चम्मच से मिट्टी में छेद कर मनपसंद पौधा लगाकर पानी डाल दें.
पानी डालने समय एक बात का ध्यान रखें कि मिट्टी जब सूखी लगे तभी पानी डालें.
कांच के जार में छेद नहीं होता, इसलिए सही ड्रेनेज के लिए आप जार के तले में छोटे-छोटे कंकड़ डाल सकते हैं. यह पानी को इकट्ठा होने से रोकने में मदद करेगा और जड़ों को सड़ने से बचाएगा.
कांच के जार में उगाए गए पौधों को सीधे धूप से बचाना चाहिए क्योंकि इससे तापमान बढ़ सकता है, जिससे पौधे सूख सकते हैं.