paan

गमले में आसानी से उगाया जा सकता है पान का पौधा, फॉलो करें ये स्टेप्स 

AT SVG latest 1

11 Jan 2024

paan 2

हमारे देश में पान के पत्ते का इस्तेमाल पूजा-पाठ और खाने में किया जाता है. इसलिए अगर आप इसे अपने घर में ही उगा लें, तो बाजार जाकर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Image: Freepik

paan 1

हम आपको बता रहे हैं, गमले में पान का पौधा लगाने का पूरा प्रोसेस, जिसकी मदद से आप आसानी से पौधा उगा सकते हैं.

paan 3

पान का पौधा गमले में लगाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी. जैसे बीज, खाद, गमला, पानी और मिट्टी. 

betel

घर में पान का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के बीज का उपयोग करें.  

mitti

उसके बाद मिट्टी और खाद को मिक्स करके गमले में भर दें और 2 से 3 दिनों के लिए धूप में छोड़ दें. 

mitti1

जब मिट्टी थोड़ी नरम हो जाए, तो उसमें 2 से 3 इंच का गड्ढा करके बीज को गढ़ाएं और फिर गमले को कम धूप वाली जगह पर रख दें. 

mitti 2

गमले में समय-समय पर पानी डालते रहें. करीब 2 हफ्ते बाद बीज अंकुरित होने लगेगा. 

khaad

बीज के अंकुरित होने के बाद गमले में खाद जरूर डालें और फिर उसके बाद पानी डाल दें. 

paan5

जब 3 से 4 हफ्ते हो जाएं तो गमले के बीच में एक लकड़ी लगा दें, ताकि पौधे को सहारा मिल सके.

paan4

आप देखेंगे कि लगभग 3 से 4 हफ्ते बाद पौधे में पान के पत्ते लगने लगेंगे. फिर आप उसका उपयोग पूजा-पाठ और खाने के लिए कर सकते हैं.