23 April 2024
सहजन या मोरिंगा की सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसकी फली के अलावा इसके फूल और पत्तियों में भी ढेर सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि गमले में सहजन का पौधा कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सहजन का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला लें और उसमें गोबर की खाद और मिट्टी को मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
अगर कटिंग से सहजन का पौधा उगाना है तो टहनी को गमले में लगा दें. वहीं बीज से उगाने के लिए सहजन के बीज को 2 से 3 इंच की गहराई से गमले में डाल दें.
Image: Pinterest
सहजन के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और इसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.
Image: Pinterest
सहजन के पौधे में लगभग 90 दिनों के बाद फूल आना शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा पौधे में हर महीने गोबर की खाद डालें.
Image: Pinterest
सहजन के पौधे में कीट लगने पर रासायनिक कीटनाशक की जगह नीम के तेल का छिड़काव करें.
Image: Pinterest
सही तरीके से देखभाल करने पर सहजन के पौधे में लगभग 160-170 दिनों में फली आना शुरू हो जाएंगी. उसके बाद आप फली को तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest