गर्मी के मौसम में गमले में उगाएं खुशबूदार मोगरा, बेहद आसान है तरीका

22 Mar 2024

मोगरे का फूल अपनी खुशबू के लिए काफी लोकप्रिय है. इसका इस्तेमाल गजरा बनाने के लिए किया जाता है. वहीं इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. 

मोगरे के पौधे को आप नर्सरी से खरीदने के अलावा कटिंग से भी गमले में लगा सकते हैं. मोगरे को उगाने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे बेस्ट माना जाता है. 

मोगरे का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.

उसके बाद मिट्टी मे मोगरे के पौधे को रोप दें. इसके अलावा पौधे में महीने में एक बार गोबर की खाद जरूर डालें. 

मोगरे के पौधे में दिन में दो बार पानी डालना चाहिए. वहीं इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को 2 से 3 घंटे की धूप जरूर मिले. 

मोगरे के पौधे में कीट लगने पर जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सही तरीके से देखभाल करने पर मोगरे के पौधे में एक महीने के अंदर फूल खिलने लगेंगे.