Screenshot 2024 04 08 131252

गर्मी के दिनों में गमले में ऐसे उगाएं पुदीना, जानिए प्रोसेस

AT SVG latest 1

08 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

Screenshot 2024 04 08 131208

गर्मियों के मौसम में पुदीना का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

Screenshot 2024 04 08 131139

आज हम आपको बताएंगे कि पुदीना को गमले में कैसे उगाया जा सकता है. 

Screenshot 2024 04 08 131150

इसके लिए सबसे पहले ताजा पुदीना को करीब 10 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

Screenshot 2024 04 08 131208 1

उसके बाद एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और खाद मिक्स करके भर दें. 

Screenshot 2024 04 08 131139 1

10 घंटे बाद पुदीना के पौधे में जड़ निकलने लगेंगी और उसे अब गमले में लगा दें.

Screenshot 2024 03 24 122619

पुदीना के पौधे में समय-समय पर पानी डालते रहें. ध्यान रहे कि पानी का सीधा छिड़काव पौधे पर ना करें. 

cropped peppermint

आप देखेंगे कि लगभग 25 दिनों के बाद पुदीना का पौधा इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा.