08 Apr 2024
Credit: Aajtak.in
गर्मियों के मौसम में पुदीना का खूब इस्तेमाल किया जाता है.
आज हम आपको बताएंगे कि पुदीना को गमले में कैसे उगाया जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले ताजा पुदीना को करीब 10 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
उसके बाद एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और खाद मिक्स करके भर दें.
10 घंटे बाद पुदीना के पौधे में जड़ निकलने लगेंगी और उसे अब गमले में लगा दें.
पुदीना के पौधे में समय-समय पर पानी डालते रहें. ध्यान रहे कि पानी का सीधा छिड़काव पौधे पर ना करें.
आप देखेंगे कि लगभग 25 दिनों के बाद पुदीना का पौधा इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा.