गमले में इस आसान तरीके से उगाएं नींबू, फॉलो करें ये टिप्स

15 April 2024

नींबू की मांग गर्मियों के मौसम में खूब रहती है, क्योंकि इसका रस पीने से शरीर को ठंडक और एनर्जी मिलती है. नींबू विटामिन C से भरपूर होता है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर पर गमले में नींबू का पौधा कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

नींबू का पौधा उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें. 

Image: Pinterest

नींबू को बीज और पौधे दोनों तरीके से उगाया जा सकता है. आजकल नर्सरी में नींबू के ऐसे पौधे भी मिलते हैं, जिसमें हर मौसम में नींबू आते हैं.

Image: Pinterest

नींबू को बीज से उगाने के लिए बीजों को एक रात पहले पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन 2 से 3 इंच की गहराई से मिट्टी में दबा दें. वहीं, नींबू को पौधे से लगाने के लिए नर्सरी से पौधा खरीद कर गमले में लगा दें. 

Image: Pinterest

नींबू के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर दें. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी ना हो वरना पौधे की जड़ गलने लगेगी.

Image: Pinterest

पौधे में करीब 3 साल में नीबू लगने लगेंगे. इसके अलावा पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें और उसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो. 

Image: Pinterest