गर्मियों में संजीवनी है नींबू, जानें गमले में उगाने का तरीका...

03 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हर मौसम में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर गर्मियों में ये संजीवनी की तरह काम करता है.

Credit: Pinterest

विटामिन सी का भंडार नींबू की डिमांड बढ़ती गर्मी में कई गुणा ज्यादा बढ़ जाती है.

Credit: Pinterest

नींबू से जुड़े कई हेल्थ बेनिफिट्स बताए जाते हैं. ऐसे में इसकी मांग के साथ-साथ दाम भी बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

इसके लिए एक छोटा सा गमला या डिस्पोजल वाली गिलास ले लीजिए.

Credit: Pinterest

इसमें मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट और थोड़ी रेत मिलाकर भर दीजिए.

Credit: Pinterest

इस गमले में नीबू के दो बीज को एक साथ रोप दीजिए.

Credit: Pinterest

हल्की सिंचाई कीजिए और रोशनी वाले स्थान में रखिए. इसे सीधी धूप से बचाएं

Credit: Pinterest

10-12 दिनों में यह अंकुरित होने लगता है. इसका साइज 6 इंच होने पर बड़े गमले में रोप दें.

Credit: Pinterest

अच्छी तरह से देखभाल करने पर 2-3 सालों में पौधे फल देने लगते हैं.

Credit: Pinterest