lauki 1

फरवरी के महीने में गमले में उगाएं लौकी, फॉलो करें ये टिप्स और प्रोसेस

AT SVG latest 1

11 Feb 2024

lauki

लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं लौकी को गमले में भी उगाया जा सकता है.

Image: Pinterest

lauki 2

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप लौकी को अपने घर के गमले में उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

soil mix

लौकी को गमले में उगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें. इसके लिए मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाएं.

Image: Pinterest

khad

पॉटिंग मिक्स को गमले में भरने के बाद लौकी के बीज को मिट्टी में आधा इंच की गहराई से लगा दें.

Image: Pinterest

lauki 3

गमले में लौकी का बीज लगाने के बाद उसे तेज धूप में ना रखें और पानी का छिड़काव करते रहें.

Image: Pinterest

lauki 4

आप देखेंगे कि लगभग एक हफ्ते बाद लौकी के बीज अंकुरित होने लगेंगे.

Image: Pinterest

lauki 5

लौकी के पौधे को धूप में रखें और दिन में दो बार पानी जरूर दें. इसके अलावा सही पोषण के लिए लौकी के पौधे में हर 15 दिन में गोबर की खाद डालें. 

Image: Pinterest

lauki 6

जब लौकी की बेल बढ़ने लगे तो उसे रस्सी से बांध दें. जिससे उसमें कीड़े ना लगें इसके लिए नीम के तेल या होममेड कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. 

Image: Pinterest

lauki 7

पौधे में लगभग 2 से 3 महीने में लौकी उगने लगेगी. उसके बाद आप लौकी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Pinterest