kiwi

घर में गमले में उगाएं कीवी का पौधा, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

AT SVG latest 1

16 Feb 2024

kiwi 1

जब हम कीवी बाजार में खरीदने जाते हैं तो ये काफी मंहगा मिलता है, लेकिन आप इसे मार्केट से लेने की जगह घर पर ही उगा सकते हैं. 

Image: Pinterest

kiwi 2

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप कीवी को घर के गमले में भी लगा सकते हैं.

Image: Pinterest

kiwi 3

कीवी को घर में उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें. इस बात का ध्यान रखें कि उसमे छेद हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके. 

Image: Pinterest

kiwi 4

कीवी को बीज और पौधे दोनों तरीके से ही उगाया जा सकता है.

Image: Pinterest

kiwi 5

कीवी को गमले में लगाने के लिए अम्लीय मिट्टी का प्रयोग करें. इसके अलावा इसमें हर हफ्ते गोबर की खाद डालें.

Image: Pinterest

kiwi 6

कीवी के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें. वहीं कीवी के पौधे को 6 घंटे की धूप मिलना बेहद आवश्यक है.

Image: Pinterest

kiwi 7

कीवी के पौधे में फल आने में करीब 2 से 3 साल का समय लगता है. इसलिए इसकी अच्छे से देखभाल करें.

Image: Pinterest