16 Feb 2024
जब हम कीवी बाजार में खरीदने जाते हैं तो ये काफी मंहगा मिलता है, लेकिन आप इसे मार्केट से लेने की जगह घर पर ही उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप कीवी को घर के गमले में भी लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
कीवी को घर में उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें. इस बात का ध्यान रखें कि उसमे छेद हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.
Image: Pinterest
कीवी को बीज और पौधे दोनों तरीके से ही उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
कीवी को गमले में लगाने के लिए अम्लीय मिट्टी का प्रयोग करें. इसके अलावा इसमें हर हफ्ते गोबर की खाद डालें.
Image: Pinterest
कीवी के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें. वहीं कीवी के पौधे को 6 घंटे की धूप मिलना बेहद आवश्यक है.
Image: Pinterest
कीवी के पौधे में फल आने में करीब 2 से 3 साल का समय लगता है. इसलिए इसकी अच्छे से देखभाल करें.
Image: Pinterest