बरसात में इस तरीके से उगाएं करौंदा का पौधा, 4 महीने में आने लगेगा फल

20 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

करौंदा साल में 4 महीने ही आता है. करौंदा को बरसात के मौसम में घर पर उगाना फायदेमंद हो सकता है. 

Photo: Pixabay

करौंदा को कई प्रकार से उगाया जा सकता है, इसे लगाने के लिए कटिंग, बीज या एयर लेयरिंग विधि का प्रयोग किया जा सकता है. 

Photo: Pixabay

बरसात के समय में एयर लेयरिंग विधि सबसे कारगर मानी जाती है, क्योंकि इस वक्त नमी की मात्रा बनी रहती है. 

Photo: Pixabay

लगभग 25 से 30 सेंटीमीटर लंबी सेमी-हार्डवुड कटिंग्स को नमी वाले स्थान पर लगाना उपयुक्त होता है. जबतक इनकी जड़ें अच्छी तरह विकसित न हो जाये, इसे हल्की छाया में रखना उचित माना जाता है.

Photo: Pixabay

जड़ विकसित होने के बाद इसे मिट्टी में लगा सकते हैं. अगर आप इसे जून के महीने में लगाएं तो दिसंबर या जनवरी तक ये पौधा आपको फल दे सकता है.

Photo: Pixabay

वहीं, बीज द्वारा उगाने पर करौंदा में लगभग 2 से 3 साल में फल लगना प्रारंभ हो जाते हैं. बरसात का मौसम करौंदा की अच्छी ग्रोथ के लिए उचित माना जाता है, लेकिन इसे सही स्थान पर लगाया जाना जरूरी है.

Photo-Pexels

करौंदा के लिए हमें ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहां करौंदे को पर्याप्त धूप मिल सके. करौंदा एक बार ठीक से उग जाने के बाद सूखे को सहन कर सकता है.

Photo-Pexels

लेकिन बरसात के समय इसकी उचित देखभाल करने की जरूरत पड़ सकती है. 

Photo-Unsplash

करौंदा की अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी, पर्याप्त धूप, जलभराव की समस्या से सुरक्षा, उर्वरक, छंटाई और कीटों से सुरक्षा की जरूरत होती है.

Photo-Freepik

इस पौधे पर आमतौर पर जून से सितंबर के बीच फूल खिलते हैं और जनवरी में फल पकता है. हालांकि इसे उगाने के लिए बरसात का मौसम बेहतर माना जाता है.

Photo-Freepik