मॉनसून में लगाएं जामुन का पौधा, जानें गमले में लगाने का तरीका

17 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मॉनसून का सीजन पौधों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है क्योंकि इस मौसम में नमी भरपूर होती है और पानी भी सीधे तौर पर मिलता है. इससे बीजों को अंकुरण के लिए भी पर्याप्त नमी मिलती है.

Credit: Getty Images

वैसे तो पौधा कभी भी लगा सकते हैं लेकिन मॉनसून में यानी जून से अगस्त में सबसे बेहतर समय है. आइये जानते हैं, जामुन का पेड़ कैसे लगाया जा सकता है.

Credit: Getty Images

जामुन के पौधे के लिए दोमट मिट्टी सबसे सही मानी जाती है. इस मिट्टी में पानी रुकने की समस्या न हो तो पौधा सही से बढ़ता है.

मिट्टी

Credit: Getty Images

जामुन का पौधा काफी फैलता है इसलिए ध्यान रखें कि पौधा खुली जगह पर लगाएं और यहां अच्छी मात्रा में धूप आती हो.

जगह

Credit: Getty Images

पके हुए जामुन की गुठली को एक दिन छाव में सुखा लें. फिर गमले या जमीन में 2-3 सेमी गहराई में दबा दें.

बीज

Credit: Getty Images

ध्यान रखें कि मिट्टी नम रहे. पानी इतना देना है कि मिट्टी कभी सूख न पाए. 10-15 दिनों में जामुन का पौधा अंकुरित होने लगेगा.

पानी 

Credit: Credit name